Corona Vaccine: Ahemedabad, Hyderabad के बाद Pune पहुंचे PM मोदी, SII का लिया जायजा | वनइंडिया हिंदी

2020-11-28 1

Prime Minister Narendra Modi on Saturday visited India's top vaccine hubs to personally review the development of coronavirus vaccine and the manufacturing process. The visit, PM Modi's office said, was meant to help him get a "first-hand perspective of the preparations, challenges and roadmap in India's endeavour to vaccinate its citizens".

अहमदाबाद और हैदराबाद में कोरोना वैक्सीन प्लांट का दौरान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में कोवीशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहुंचे। जहां उन्होंने कंपनी के चेयरमैन अदर पुनावाला ने वैक्सीन की पूरी जानकारी दी. पीएम मोदी ने यहां बन रहे कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की प्रगति पर संतोष जताया और कंपनी के अधिकारियों को बधाई दी. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के प्रोडक्शन के लिए ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है।

#PmNarendraModi #Ahemedabad #Hyderabad #Pune

Free Traffic Exchange

Videos similaires